• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
जिलाधिकारी ने चकबन्दी विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक* *चकबन्दी से जुड़े मामलों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने चकबन्दी विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक* *चकबन्दी से जुड़े मामलों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

सोनभद्
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
———————————————
जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुईं, बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी प्रक्रियाधीन समस्त ग्रामों की समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया कि सभी ग्रामों का कार्य मानक कारगुजारी के अनुसार गुणवतापूर्वक किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा गया कि जिन ग्रामों में कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, उसका अंतिम अभिलेख समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि चकबन्दी वाले गांव के जमीन के मालकियत व स्थिति का जायजा कर लिया जाये, जिससे चकबन्दी के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न न होने पायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने चकबन्दी के विवाद की स्थिति की समीक्षा किये और सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि चकबन्दी विभाग व अन्य विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्या हो दूर कर लें, जहां राजस्व व पुलिस विभाग की जरूरत हो, आवश्यकतानुसार पत्र के माध्यम से अवगत भी करायें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, उप संचालक चकबन्दी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहित चकबन्दी विभाग के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .