
फंदे पर लटके युवक की मिली लाश, नहीं मिला*
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार स्थित एक घर में युवक का फंदे से लटका शव मिला। परिजनों न दरवाजे की कुंडी तोड़कर युवक को फंदे से उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।ड्रमंडगंज बाजार निवासी रिशू केशरी (24) की पत्नी खुशी रविवार की दोपहर खाना खाने के लिए पति को बुलाने के लिए छत पर गई तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद खुशी ने ससुर सुभाष को जानकारी दी। पिता सुभाष ने दरवाजा खोलने के लिए काफी तक आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर लोगों को आशंका हुई। सुभाष ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुलाया। लोगों की मदद से दरवाजे की कुंडी को तोड़ा गया। दरवाजा खुलने पर रिशू छत के चुल्ले के सहारे फंद पर लटका मिला। आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारकर परिजन उसे प्रयागराज के कोरांव स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिशू के साले अंकुर केशरी की सूचना पर ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय पहुंचे। परिजन युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। पुलिस के समझाने पर पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। रिशू की पिछले वर्ष प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के करपिया गांव में शादी हुई थी। पत्नी खुशी गर्भवती है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि युवक ने गले में बिजली के तार का फंदा लगाकर जान दी है। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका।