• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मिर्जापुर में हिन्दू आक्रोश रैली मे सडकों पर दिखा हिन्दू समाज का आक्रोश

मिर्जापुर में हिन्दू आक्रोश रैली मे सडकों पर दिखा हिन्दू समाज का आक्रोश


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
बांग्लादेश में हिन्दू नरसंहार के खिलाफ हिन्दू समाज को बारिश भी नही रोक पायीमिर्जापुर मे निकली हिन्दू आक्रोश रैली मे लगे बांग्लादेशी घुसपैठिये होश मे आओ, पाकिस्तान-बंगलादेश मुर्दाबाद के नारेबांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन आंदोलन में हिंदू, सिक्ख, बौद्ध, जैन तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार तथा श्रद्धा के केंद्र मंदिरों के विध्वंशीकरण एवं जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में शनिवार, 24 अगस्त को हिंदू रक्षा समिति एवं सर्व हिंदू समाजद्वारा आक्रोश प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन नगर के घंटाघर मैदान से किया गया। आक्रोश रैली मे सैकड़ो संतो के नेतृत्व मे चार हजार से अधिक हिन्दू समाज के लोग बारिश के बावजूद सडको पर नजर आए। हिंदू रक्षा समिति एवं सर्व हिंदू समाज ने आक्रोश प्रदर्शन एवं रैली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर हिंदू शक्ति का परिचय कराया, जिससे बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिए बांग्लादेश के अन्तरिम सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जा सके।

आक्रोश रैली के मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के अष्टकौशल महंत ने कहाकि बंगलादेश मे हो रहे हिन्दू नरसंहार पर हिन्दू के पक्ष मे बोलने के लिए विश्व की कोई ताकत नही आगे आ रही है। ऐसे मे समय है कुछ करने की। संतो ने मुगल काल मे भी हिन्दुत्व की रक्षा के लिए अपनी ताकत लगाई, लेकिन बामपंथियोसब खत्म कर दिया। उन्होने कहाकि क्या मुगल आसानी से चले गये। उनको खदेड़ने की लडाई मे संतो ने कुर्बानी दी थी और नेतृत्व किया था। मुगल आक्रान्ताओं को देश से जाना पडा, लेकिन उनके द्वारा धर्मांतरित लोग यही रहे गये, जो समय समय पर हिन्दू समाज को क्षति पहुचाने का कुत्सित प्रयस कर रहे है।

योगानंद महाराज ने कहा कि हिन्दू वीरो ने प्राण देना स्वीकार किया है, किन्तु धर्म परिवर्तन नही किया। हम दो हमारे दो को हमने स्वीकर किया, लेकिन बाकी ने क्यों नही माना।

उन्होने कहाकि धर्म के आधार पर पाकिस्तान बना, लेकिन हमारे देश को हिन्दू राष्ट्र क्यों नही बनाया। हमे भी हिन्दू राष्ट्र चाहिए। सनातन हिन्दुत्व को समझकर हिन्दुत्व की रक्षा करना आज की सबसे बडी आवश्यकता है।

नवनियुक्त विहिप जिलाध्यक्ष ने कहाकि बांग्लादेश मे हिन्दू समाज के साथ हो रहे नरसंहार के खिलाफ भारत सरकार को निर्णय लेकर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।

सभा के उपरान्त कार्यक्रम विहिप के विभाग मंत्री एवं लायंस स्कूल के प्रबंधक विश्वनाथ अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एडीएम शिव प्रताप शुक्ल को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा।

तत्पश्चात रैली घंटाघर मैदान से निकलकर बसनही बाजार, गुडहटटी चौराहा, पेहटी का चौराहा, गिरधर चौराहा, खजांची चौराहा वासलीगंज होते हुए घंटाघर मैदान मे पहुचकर संपन्न हुआ। साधु संतो की उपस्थिति मे सभा के उपरान्त बारिश होने के बावजूद हिन्दू समाज भारी संख्या मे शामिल हुआ। हिन्दू समाज अपने हाथो मे ‘हिन्दू रहेगा एक साथ- नही सहेगा अत्याचार’, ‘मम दीक्षा- हिन्दू रक्षा’, ‘जिस हिन्दू का खून न खौला- खून नही वह पानी है’, आदि तख्तिया लिए हुए और गगनभेदी उद्घोष करते हुए आक्रोश रैली मे चल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि हिन्दू आक्रोश रैली को पूरा समर्थन मिर्जापुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करके हिन्दू समाज आक्रोश रैली मे शामिल हुआ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .