
रूट्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
ब्यूरो चीफ रिजवान सिद्दीकी
झालू। रूट्स इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश त्यागी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम बच्चों द्वारा संपन्न हुआ। मंच के सभी कार्यक्रम हेड बॉय प्रल्लव हेड गर्ल एलिस वाइस हेड गर्ल अन्नया के कुशल संचालन में हुआ। कार्यक्रम में साक्षी ठाकुर द्वारा तैयार की गई नन्हे मुन्ने बच्चों की हैप्पी टीचर्स डे प्रस्तुति ने पूरे ऑडिटोरियम में धूम मचा दी। तत्पश्चात अचिति द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण हुआ, जो इस दिन के महत्व पर था। साक्षी ठाकुर ने एक कविता के माध्यम से सभी शिक्षकों की प्रस्तुति दी। अन्य अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। चेयरमैन शान्तनु गुप्ता, प्रधानाचार्य दिनेश त्यागी ने एक पौधा गुरु के नाम कार्यक्रम में लगाया। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विद्यालय अध्यक्ष शान्तनु गुप्ता, प्रबंधक शिवानी गुप्ता, निदेशक आदित्य गुप्ता, प्रधानाचार्य दिनेश त्यागी द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर सभी बच्चों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया।