
संदिग्ध हाल में युवक की मौत, दो दिन पहले पोर्टल पर की थी शिकायत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मड़िहान। क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर छेड़खानी करने का विरोध करने पर पिटाई के मामले में सुनवाई नहीं होने पर युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। मंगलवार को सुबह संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया तो पुलिस हार्ट अटैक से मौत की बात कह रही है।मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 जुलाई को कुछ लोग एक घर में घुसकर महिला से छेड़खानी कर रहे थे। महिला के जेठ के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की थी। महिला शिकायत करने पुलिस चौकी पर गई तो दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने रविवार को घटना की शिकायत पोर्टल पर की।
संदिग्ध हाल में युवक की मौत, दो दिन पहले पोर्टल पर की थी शिकायत
मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 जुलाई को कुछ लोग एक घर में घुसकर महिला से छेड़खानी कर रहे थे। महिला के जेठ के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की थी। महिला शिकायत करने पुलिस चौकी पर गई तो दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने रविवार को घटना की शिकायत पोर्टल पर की।
मंगलवार को युवक की मौत होने पर चर्चा है कि न्याय नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने भी पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। चौकी प्रभारी भारत सुमन ने कहा कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। वहीं, सीओ आप्रेशन मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।