
थाना अनपरा पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनपरा में हुई चोरी का सफल अनावरण, चार अभियुक्त गिरफ्तार, उनके पास से चोरी की रकम में से ₹4200 नकद, एक नुकीली सरिया, एक पिलास व एक फ्रिज, एक टीवी, एक घड़ी, एक इन्वर्टर तथा एक बैटरी बरामद किया गया
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन में थाना अनपरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना से संबंधित बरामदगी की गई।
दिनांक 14.07.2025 को फार्मासिस्ट श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना अनपरा पर सूचना दी गई कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनपरा में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे तोड़कर अंदर से एक फ्रिज, एक टीवी, एक घड़ी, एक इन्वर्टर तथा एक बैटरी चोरी कर ली गई है। प्रकरण में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीमों का गठन कर निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा व उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दास द्वारा आज दिनांक 17.07.2025 को प्रातः मुखबिर की सूचना पर अंडरपास (दोरासानी माता मंदिर के पास) क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनपरा के अलावा सिंगरौली रोड स्थित रंजन विश्वकर्मा की दुकान तथा शक्तिनगर के खड़िया क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। उनके पास से चोरी की रकम में से ₹4200 नकद, एक नुकीली सरिया व अन्य सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चोरी करते हैं। अभियुक्तों को संबंधित विधिक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0स0 121/25 धारा 305(E) 331(4), 317(2) बीएनएस थाना अनपरा
2.मु0अ0स0 114/24 305(A) 331(4) 317(2) बीएनएस, थाना अनपरा
3.मु0अ0स0 59/25 धारा 305(E) 331(4) 317(2) बीएनएस, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:-*
1.राम भगत शर्मा उर्फ बजरंगी ठाकुर पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल शर्मा निवासी कौवा नाला, थाना अनपरा, सोनभद्र उम्र 23 वर्ष
2.सत्यम कुमार भारती पुत्र विजयदशमी निवासी आदर्श नगर, थाना अनपरा, सोनभद्र उम्र 19 वर्ष ।
3.रमजान अली उर्फ रमजान खान पुत्र स्वर्गीय अकबर अली निवासी कौवा नाला, उम्र 20 वर्ष ।
4.शिव शंकर पटेल उर्फ नाटे पुत्र सुमन पटेल निवासी औड़ी मोड़, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक फ्रिज, एक टीवी, एक घड़ी, एक इन्वर्टर तथा एक बैटरी बरामद ।
2.चोरी के 4200 रुपये नगद ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राम भगत शर्मा उर्फ बजरंगी ठाकुर पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल शर्मा-*
1.मु0अ0सं0 48/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अनपरा जनपद सोनभद्र
2.मु0अ0सं0 49/25 धारा 115(2) 351(2) 352 BNS।
*पुलिस टीम का विवरण-*:
1.प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
2.उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दासथाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
3.उपनिरीक्षक राजीव तिवारी थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
4.हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, हेड कांस्टेबल मिथिलेश भारती, का0 शशि भूषण, का0 अजीत यादव, का0 रमेश गोड़, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।