• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
सोनभद्र प्राइवेट हॉस्पिटल के बोर्ड पर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाप की सुचना अंकित नहीं होने पर होगी कड़ी कार्यवाही – डीएम

सोनभद्र प्राइवेट हॉस्पिटल के बोर्ड पर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाप की सुचना अंकित नहीं होने पर होगी कड़ी कार्यवाही – डीएम


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी चिकित्सालय में चिकित्सकों के उपलब्धता से सम्बन्धित चिकित्सालय के बोर्ड पर उनके उपस्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की सूचना अनिवार्य रूप से अंकित की जाये, यदि इस प्रकार के कोई सूचना प्राईवेट चिकित्सालय द्वारा अंकित नहीं की जाती तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि बिना पंजीयन के जनपद में यदि कोई भी चिकित्सालय संचालित हो रहे हो तो उसे तत्काल बन्द करें। उन्होंने कहा कि प्राईवेट चिकित्सालयों की संघन जाॅच नियमित रूप से सम्बन्धित टीम द्वारा सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस दौरान डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत अल्ट्रासाउण्ड कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये और यह भी सुनिश्चित की जाये कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव चिकित्सालयों में ही कराया जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने यूपीआरएनएस द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तो निर्माण कार्यो की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रसूता महिलाओं के खाते में भेजे जाने वाली धनराशि के भुगतान की समीक्षा, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रसुता महिलाओं के खाते में धनराशि का भुगतान निर्धारित समय के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने हेतु समय-समय पर टीककरण के साथ ही दवाएं आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाये और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी नियमित रूप से किया जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, एसीएमओ डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनित सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .