• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
उच्चीकृत होगा राजकीय हाईस्कूल धुर्वाह, 2026 से इंटर तक होगी पढ़ाई

उच्चीकृत होगा राजकीय हाईस्कूल धुर्वाह, 2026 से इंटर तक होगी पढ़ाई


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

सोनभद्र। ऊर्जांचल के सुदूर क्षेत्र में स्थित राजकीय हाईस्कूल धुर्वाह अब इंटर कॉलेज में तब्दील होगा। शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। वर्ष 2026 से विद्यालय का संचालन होना हैइससे पहले भवन निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस विद्यालय के अपग्रेड (उच्चीकृत) होने से अनपरा के भाठ क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी इंटर की पढ़ाई के लिए उन्हें 20-25 किमी दूर जाना पड़ता हैम्योरपुर ब्लॉक का जोगेंद्रा ग्राम पंचायत काफी सुदुर का इलाका है। रेणुकापार में अनपरा और ओबरा के बीच बसे इस गांव के छात्र-छात्राओं को आठवीं के बाद की पढ़ाई की सुविधा के लिए वर्ष 2016 में राजकीय हाईस्कूल धुर्वाह का निर्माण और संचालन शुरू हुआ था।

विद्यालय में 120 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। हाईस्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं के लिए दसवीं तक की शिक्षा तो आसान हो गई, लेकिन इसके आगे की राह अभी भी मुश्किल भरी है।विद्यालय के 15 किमी की परिधि में आठवीं के बाद कोई विद्यालय नहीं है।

 

इंटर की पढ़ाई के लिए उन्हें 20-25 किमी दूर जाना पड़ता है। इसके चलते बहुत से बच्चाें को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। खासतौर से लड़कियाें को अभिभावक दूर नहीं भेजना चाहते। धुर्वाह तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क और आवागमन के पर्याप्त साधन भी नहीं हैं।

 

यहां इंटर की पढ़ाई के लिए विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग काफी समय से उठती रही है। अब इसे शासन ने मंजूरी दे दी है। वर्ष 2026 से इसका संचालन होना है। इसके लिए भवन निर्माण, शिक्षक, संसाधन सहित अन्य सुविधाओं को उससे पहले पूरा करने के लिए कहा गया है।

अंग्रेजी और विज्ञान के नहीं हैं शिक्षक

आदिवासी बहुल इलाके में स्थित राजकीय हाईस्कूल धुर्वाह तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है। विद्यालय में बिजली-पानी की सुविधा भी नदारद है। बच्चे हैंडपंप का पानी इस्तेमाल करते हैं। शौचालय में पानी की सुविधा नहीं होने से बच्चे खुले में शौच के लिए जाते हैं। विद्यालय में एक वर्ष से अंग्रेजी एवं विज्ञान के शिक्षक नहीं है। सिर्फ हिंदी, समाजशास्त्र एवं संस्कृत के शिक्षक के भरोसे पढ़ाई चल रही है। हालांकि इंटर कॉलेज में अपग्रेड होने के बाद शिक्षक, भवन व संसाधनों में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।

 

म्योरपुर ब्लॉक में स्थित राजकीय हाईस्कूल धुर्वाह को अपग्रेड करने की मंजूरी मिल गई है। इसे वर्ष 2026 से इंटर कॉलेज के रुप में संचालित किया जाना है। भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से कार्यदाई संस्था नामित की जा रही है। -अरविंद सिंह चौहान, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा माध्यमिक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .