• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मण्डी समिति परिसर में एसपी सिटी अभिमन्यु द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गई व्यापारियों के साथ गौष्ठी,

मण्डी समिति परिसर में एसपी सिटी अभिमन्यु द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गई व्यापारियों के साथ गौष्ठी,


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

👉सहारनपुर खबर,,,,

 

*➡️घने कोहरे के चलते मण्डी समिति व्यापारियों ने,किसी भी प्रकार की चोरी ना हो,को लेकर एसपी सिटी के सामने रखी अपनी समस्याये*

*➡️एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा मण्डी समिति परिसर मे और अधिक गस्त बढ़ाने हेतु इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*➡️इस मोके पर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह भी रहे मोजूद*

*सहारनपुर*/
इस सर्दी के मौसम में बढ़ते कोहरे को लेकर किसी भी प्रकार की कोई चोरी चकारी ना हो,इसी को लेकर आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक पहुंचे मण्डी समिति परिसर,जहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बेठक के दौरान व्यापारियों को आश्वासन दिया,कि मण्डी समिति में किसी भी प्रकार की कोई चोरी की घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस की गस्त और अधिक बढाई जाएगी,साथ ही उन्होंने मण्डी समिति परिसर में उपस्थित व्यापारियों से गोष्ठी के दौरान कहा,कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए बनी है,आपका लोगों का भी फर्ज बैठता है,कि यदी कोई भी संदिग्ध मण्डी समिति परिसर में नजर आये,तो आप इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दे।इधर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा,कि मण्डी समिति परिसर में और अधिक गस्त बढ़ाते हुए विशेष निगरानी रखी जाएगी,उन्होंने मण्डी समिति में सब्जी एवम फल इत्यादि के वाहन लाने वालो के लिए भी विषेश सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं,ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो,धर्मेन्द्र सिंह ने कहा,कि यदी किसी को भी मण्डी समिति परिसर में कोई भी संदिग्ध पर शक हो,तो वह ,इसकी सूचना तत्काल पुलिस के सीयूजी नम्बर पर दे।इस मोके पर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह,मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सहित दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .