
कहीं गाय तो कहीं बकरियां हो रही है चोरी, मिर्जापुर
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के मुजफ्फर गंज के काली जी मंदिर के पास से घर में बंधी गाय चोर हका ले गए ।बताते चले की गाय मालिक ने लालडिग्गी चौकी पर लिखित तहरीर दे दी है। गाय मलिक ने कहा कि गाय बंधी थी दिनांक 12,9,24 को रात्रि 12:50 पर चोर घर में बंधी गाय चुरा ले गए। पीड़ित ने दी तहरीर दे दीहलिया।क्षेत्र के बरौधा पुलिस चौकी अंतर्गत परसिया गांव से घर के अंदर बंधी आठ बकरियों की रस्सी काटकर अज्ञात चोर चुरा ले गए। परसिया गांव निवासी पीड़ित जैनुल आबेदीन ने बताया कि रविवार की देर रात आए अज्ञात चोरों ने घर के भीतर बंधी बकरियों की रस्सी काटकर पिकअप में रखकर चले गए। ज्ञात हो कि बकरी चोरी करने वालो का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हैं आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैजिसका पर्दा फाश करने में बरौधा पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इस संबंध में प्रभारी पुलिस चौकी इंचार्ज बरौंधा नवशाद अली खां ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है