
भारतीय किसान एकता संघठन के युवा जिला संघठन मंत्री बने साकिब ज़ैदी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
रिज़वान सिद्दीकी
बिजनौर/नजीबाबाद । जलालाबाद राहुखेड़ी कोरा राजारामपुर निवासी मौ. साकिब ज़ैदी पुत्र वासिफ अली को मुरादाबाद मंडल प्रभारी फुरकान खा ने भारतीय किसान एकता संघठन का युवा जिला संघठन मंत्री पद पर मनोनीत किया गया
इस मोके पर मनोनीत मौ. साकिब ज़ैदी ने किसानो की समस्याओ को प्रमुखता से उठाकर उनका समाधान कराने का भरोसा दिलाया और का की
मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ की मैं संघठन की रूप रेखा एवं संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठार रहूंगा
और किसानों व मजदूरों की लड़ाई पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से लडूंगा
इस मोके पर मुरादाबाद मंडल प्रभारी फुरकान खा, जिला अध्यक्ष ज़ाहिद हुसैन मकरानी, जिला सचिव मौ. उस्मान, नफीस अहमद, आफ़ताब आलम, मौ. शादाब, मौ. समीर, मौ. आसिफ, अकरम अहमद, मौ. सुहैल, मोनू, खीजर मिडिया प्रभारी, नितिन, नीरज कश्यप, अरुण चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।