
गांव मोचीपुरा में संघ ने बंद मंदिर को खुलवाकर कराया जिर्णोद्धार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
मंदिर में केले व बेल पत्र पौधे का किया वृक्षारोपण
रिज़वान सिद्दीकी
किरतपुर । ग्राम मोचीपुरा में सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर को संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलवाया गया और मंदिर का जिर्णोद्धार कराया गया ।
जिसमें मंदिर के गर्भ ग्रह की लिसाई पुताई एवं फर्श डलवाया गया और मंदिर के बाहर की चारों और पुताई का कार्य कराकर पुरें प्रांगण को स्वच्छ कर के मंदिर में श्री शिव परिवार एवं भगवान शिव जी का शिवलिंग की स्थापना की गई ।
और मंदिर में बेल पत्र का का पौधा एवं केला का वृक्ष लगाया गया ।
इस अवसर पर प्रातः से ही पूजा अर्चना के साथ हवन किया गया।
और आरती के बाद छोले चावल हलवा पूरी का प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य यजमान सतीश गिरी व उन की धर्मपत्नी अंशु देवी सपरिवार सम्मलित हुए । कार्यक्रम में सतविंदर सिंह नाथ, बैजनाथ गिरी महाराज, सतीश शर्मा, सुरेश शर्मा, ज्ञानचंद शर्मा, विपिन विश्वकर्मा, अमित शर्मा, विनोद , डल्लू चौहान, विपिन गिरी, आदेश गिरी ,लवि गिरी, निकुंज गिरी, मनफूलसिंह, शांतनु, अंतरिक्ष आदि उपस्थित रहे ।