
राजगढ़ ओलंपियाड 2.0 का परिणाम घोषित* राजगढ़ मड़िहान
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
विकास खण्ड राजगढ़ में दिनाँक 17 मई 2025 को आयोजित राजगढ़ ओलंपियाड 2.0 परीक्षा का परिणाम 14 जून 25 को खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में विकास खण्ड के परिषद के 65 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6,7, 8 के 195 छात्र/ छात्राओं नें प्रतिभाग किया था। परीक्षा में कक्षा 6 से उ0प्रा0वि0 नुआँव की अनुश्री नें प्रथम, कम्पो0 वि0 लूसा के हरिओम नें द्वितीय और कम्पो0 वि0 सोनपुर के हिमांशु नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 से उ0प्रा0वि0 नुआँव के विशेष तथा उ0प्रा0वि0 वन इमिलिया 2 के शुभम नें प्रथम, कम्पो0वि0 कुसुम्ही की खुशबू नें द्वितीय और उ0प्रा0वि0 बघौड़ा के अर्पित नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 से उ0प्रा0वि0 नुआँव की अनुषा नें प्रथम, कम्पो0 वि0 धौहा से ममता नें द्वितीय और उ0प्रा0वि0 कूबा खुर्द तरंगा के रामकुमार नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। उ0 प्रा0 वि0 नुआँव के बच्चों का सफलता प्रतिशत सर्वाधिक 77.18% रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी सफल बच्चों को बधाई व सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनायें दी गयी।