• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
राज मिस्त्री ने सुसाइड नोट लिख ,फंदे पर झूला

राज मिस्त्री ने सुसाइड नोट लिख ,फंदे पर झूला


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

सोनभद्र

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

 

8382048247

करमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककराही नहर के पास सुसाइड नोट लिख कर रेशम की रस्सी से गले में फंदा लगाकर पेड़ की टहनी से झूला।मृतक के पास से एक सोसाइड नोट पत्र भी मिला ह।जिसमें लिखा हुआ है कि मैं कल्लू पटेल निवासी मठना ।पत्नी सावित्री बड़ा बेटा अरविंद,विशाल,बेटी प्रीती व पूजा है।जिनका कोई दोष नहीं है।प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान न किया जाय।यदि मैं जिन्दा बच गया तो परिवार जनों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।अंत में उसने एक नम्बर लिखा है 75220264 37।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि तहकीकात से ज्ञात हो रहा कि मृतक बकायदा पीपल के पेड़ के पास चादर बिछा कर बैठा हुआ। एल्कोहल की तथा पानी की बोतलें हैं, डायरी में कुछ नोट्स लिखा था।फिर मौत को गले लगाया है।जाँच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।प्रधान रामचन्द्र से पूछताछ कर कार्यवाही शुरू हो गई है।घटना स्थल पर शव को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .