News

नाली जाम होने से घरों में घुसा बारिश का पानी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
8382048247
लालगंज। क्षेत्र के बामी गांव की महुवरिया बस्ती में बुधवार को दोपहर में जोरदार बारिश के बाद हाईवे की सड़क जलमग्न हो गई। नाली जाम होने के कारण कई घरों में पानी घुस गया। एसडीएम ने बृहस्पतिवार को सुबह लेखपाल को भेजकर नाली नाली की सफाई कराई, तब समस्या का समाधान हुआ।जांच करने पर पता चला कि नाली पूरी तरह बंद है। इसके बाद एनएचएआई की निर्माण कंपनी डीबीएल ने जेसीबी लगवाकर नाली की सफाई कराई, तब पानी का बहाव शुरू हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में गंदगी भरी है और दीवारों में सीलन आ गई है। वहीं, एसडीएम संजीव कुमार यादव ने बताया कि नाली की सफाई करा दी गई है। बस्ती में अब जलभराव की समस्या नहीं होगी।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :