
*गलत सूचना देने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेयत
8382048247
मिर्जापुर। पहाड़ी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अधपेड़ा की प्रधानाध्यापिका किरण सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यू-डायस पर गलत जानकारी देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई हैजानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापिका ने यू-डायस पोर्टल पर 37 छात्रों के पिता के नाम और मोबाइल नंबर गलत दर्ज किए थे। जांच में इसका खुलासा हुआ। पेयरिंग सहमति के प्रस्ताव अभिभावकों के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए।जांच में पता चला कि हस्ताक्षर करने वाले किसी बच्चे के अभिभावक नहीं हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि विद्यालय की पेयरिंग न हो सके। जांच में कुल नौ छात्र ही नामांकित पाए गए।
इनमें कक्षा एक में सात, कक्षा दो में एक और कक्षा तीन में एक छात्र का नामांकन पाया गया। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका किरण को जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।