
प्रताप सिंह बने उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
कमलेश पाण्डेय
8382048247
लखनऊ आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन (पंजी.) के प्रदेश महासचिव अख्तर खान की संस्तुति पर एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी की स्वीकृति से लखनऊ निवासी दिवाकर प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दिवाकर प्रताप सिंह को मनोनयन पत्र संगठन के ऐशबाग स्थित प्रांतीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी, संरक्षक अख्तर खान, अयाज खान, एजाज खान अच्छू, रूप कुमार, प्रखर श्रीवास्तव के द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि संगठन दिवाकर प्रताप सिंह से आशा करता है कि वह प्रदेश महामंत्री/ मीडिया प्रभारी नदीम अहमद के साथ मिल कर संगठन को गति प्रदान करेंगे साथ ही पुश्तैनी टिंबर व्यापारियों के हितों हेतु संघर्ष में अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।
तदुपरांत अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए दिवाकर प्रताप सिंह जी ने प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी को विश्वास दिलाते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं संगठन हेतु उचित समय पर उचित स्थान पर उपस्थित रहकर अपने समस्त दायित्वों और कर्तव्यों का पूर्ण हृदय से निर्वहन करूंगा।