
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 502/2025 धारा 316(5), 318(4), 61(2)(क) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अकुंश लगाने व वांछित/फरार चल रहे/ पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन/नेतृत्व में वादी जाफर वेग पुत्र शमसुद्दीन निवासी बाईपास रोड अशोक नगर थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र से प्राप्त तहरीर के आधार थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-502/2025, धारा-316(5), 318(4), 61(2)(क) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा 316(2) का लोप कर धारा 316(5) व 61(2)(क) बीएनएस की वृद्धि की गई। आज दिनांक 02.07.2025 को समय करीब 06:45 बजे घुवास नहर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से फरार चल रहे 01 नफर वांछित अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र स्व0 बैजू यादव निवासी प्रतापपुर (मडहर) थाना चन्दौली जिला चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
प्रकरण-विपक्षीगण ने वादी जाफर वेग उपरोक्त को धोखे में रखकर, विश्वास में लेकर उनके ट्रक (वाहन सं0 UP64AH8359) को राखड़ में चलवाने के नाम पर 60,000 रुपये/माह देने का वादा किया, किंतु न तो पैसा दिया और न ही ट्रक वापस किया। इसके अतिरिक्त, विपक्षीगण द्वारा अन्य 10 ट्रकों (वाहन सं0 UP63T2797, UP64H1616, UP64AT1517, UP64H8403, UP62H5818, UP61T1734, UP53BT8505, UP65EH0762, UP65CT3738, UP64H8007) को भी छल-कपट पूर्वक धोखाधड़ी कर ले जाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
ओम प्रकाश पुत्र स्व0 बैजू यादव निवासी प्रतापपुर (मडहर) थाना चन्दौली जिला चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
01.उप-निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
02.चौकी प्रभारी काशीराम आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
03.हेड कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।