
पुलिस ने किया लूट का खुलासा
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
रिजवान सिद्दीकी
झालू। गांव धर्मपुरा में एक बाइक सवार युवक के साथ करीब 11 दिन पूर्व तीन बदमाशों द्वारा की गई लूट का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
गांव धर्मपुरा निवासी बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन लोकेंद्र सिंह बाइक सवार होकर करीब 11 दिन पूर्व बिजनौर से अपने घर लौट रहा था। बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे मार्ग पर स्थित गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर पीछे से बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन बदमाशों ने डरा धमकाकर युवक से जैकेट, पर्स समेत एक हजार रुपये व बाइक लूटकर भाग गए। पुलिस ने थाना स्योहारा के मोहल्ला सैफ सराय हत्था निवासी शाहबाज जैदी, इसी थाने के अंकित कुमार, नितुल सिंह लाम्बा निवासीगण ग्राम मकनपुर समेत बदमाशों को पकड़कर लूट का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह चौधरी बैंक्वेट हॉल में मौजा फरीदपुर उद्धा में एक शादी समारोह में शामिल होकर गांव धर्मपुरा के जंगल में बाइक से ओवरटेक कर सुनसान जगह पर पीछा करते हुए उसे रोक लिया और जैकेट, पर्स समेत एक हजार रुपये व बाइक लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस बदमाशों को पकड़ने की जुगत में लगी रही। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने पर्स रास्ते में फेंक दिया और गांव मकनपुर निवासी अंकित के गांव के पास बुढ़नपुर की पटरी के निकट झाड़ियों में बाइक व जैकेट छिपाकर अपने घरों को चलें गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट में शामिल बाइक व लूटी गई दूसरी बाइक और 360 रुपये मिलें है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।