• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
पुलिस का गुड वर्क, लूट का किया खुलासा

पुलिस का गुड वर्क, लूट का किया खुलासा


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

–ब्रांच मैनेजर – कर्मचारीयों ने ही की थी 6 लाख की चोरी

–फाइनेंस कंपनी के ताले तोड़कर दिया था घटना को अंज़ाम

—तीसरी आंख से नहीं बच पाए शातिर दिमाग

रिज़वान सिद्दीकी

बिजनौर। मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड फाइनेंस कंपनी किरतपुर में तीन दिन पूर्व हुई 6 लाख रुपयों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी करने में फाइनेंस कंपनी का मैनेजर वसीम उसके साथ पूर्व मैनेजर अमन, कर्मचारी मोहित शर्मा एवं अन्य साथी अनिकेत शामिल रहा। चारों ने पूरे प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी किए गए 5,82, 812 रुपए भी बरामद कर लिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों से ही पूछताछ में घटना का खुलासा हो गया। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
थाने के पास ही स्थित मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी का आफिस है। यह क्षेत्र में ब्याज पर पैसा बांटने का काम करती है। दलीप पुत्र महिपत सिंह निवासी ग्राम कफल्डी पोस्ट मंझयारी जिला पौडी गढवाल उत्तराखण्ड (एरिया मैनेजर मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड शाखा किरतपुर बिजनौर) द्वारा सूचना दी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 05/06-02-2025 की रात्रि में मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड किरतपुर शाखा के शटर एवं अलमारी का ताला तोडकर शाखा का कलैक्शन किया हुआ कैश कुल रुपये 5,82, 812 रुपये चोरी कर लिया है। थाने में धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस के तहत अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। पुलिस जांच में कलैक्शन एजेन्टों से पूछताछ तथा सीसीटीवी के अवलोकन के आधार पर अमन कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम सरकडा विश्नोई थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद, बलविन्द्र उर्फ अनिकेत पुत्र गोखरन सिंह निवासी ग्राम पीपली नायर थाना टाण्डा जिला रामपुर, वसीम पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम बेल्डा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, मोहित पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मौहम्मदपुर तहसील बहेडी थाना शेरगढ जनपद बरेली का नाम प्रकाश में आए। पूछताछ में चारों आरोपियों ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया। इनसे चोरी किए रुपए, एक बाइक, ताला तोड़ने में प्रयुक्त सरिया बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राकेश कुमार, कस्बा इंचार्ज शिव कुमार, कॉन्स्टेबल पुनीत त्यागी, कॉन्स्टेबल सनी, कॉस्टेबल लालू आदि का सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .