
पुलिस ने वांछित बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
ग्राहकों के खातों से धोखाधड़ी कर लाखों रूपये निकालने का आरोप
रिज़वान सिद्दीकी
बिजनौर । हल्दौर क्षेत्र के गाँव पावटी स्थित सर्व प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक से ग्राहकों के खातों से धोखाधड़ी कर लाखों रूपये निकालने के आरोप में पुलिस ने बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
थाना क्षेत्र के गांव जैनुल आबेदीनपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र सुखराम सिंह द्वारा ग्राम पावटी स्थित सर्व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजर दीपक पांडे, कैशियर दीपक कुमार, फील्ड ऑफिसर नवीन कुमार व चपरासी सनी वर्मा आदि को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी गई थी तहरीर में आरोप लगाया था कि उक्त बैंककर्मियों ने उनके व अन्य ग्राहकों के बैंक खाते से धोखाधड़ी करते हुए 43 लाख 46 हजार रूपये निकाल लिए। पुलिस ने विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त बैंक मैनेजर दीपक पांडे पुत्र हरिश्चंद्र पांडे निवासी रामडीआन थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बब्लू सिंह व कांस्टेबल प्रवीण शर्मा आदि शामिल रहे।