• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
थाना अनपरा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट व कुर्की के आदेश के क्रम 01 नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार“`

थाना अनपरा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट व कुर्की के आदेश के क्रम 01 नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार“`


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में जनपद के वाँछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट व कुर्की के आदेश के क्रम में मु0नं0 7641/2022 धारा 380, 411 भादवि व मु0नं0 1140/2012 धारा 380, 411 भादवि, जिसमें 26 वर्ष पूर्व मु0अ0सं0 193/1999 में अभियोग पंजीकृत था, से संबंधित अभियोग में आज दिनांक 24.05.2025 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-

1.राकेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र हीरामणि उर्फ तेज प्रताप सिंह निवासी दाढ़ी राम थाना मड़िहान जनपद मिरजापुर उम्र करीब 42 वर्ष।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 सोमदत्त द्विवेदी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।

2. हे0का0 पंकज कुमार थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।

3. हे0का0 कमलेश सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .