• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
पीएम सम्मान निधि : जिले के 301948 किसानों के खाते में पहुंचा 60.3896 करोड़ की राशि

पीएम सम्मान निधि : जिले के 301948 किसानों के खाते में पहुंचा 60.3896 करोड़ की राशि


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के बनौली से पीएम किसान सम्मान निधि वितरित किया। बरकछा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, बीएचयू सहित विभिन्न ब्लॉकों में पीएम किसान सम्मान उत्सव का आयोजन कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया। योजनांर्गत शनिवार को जिले 12 विकास खंड के 301948 किसानों के खाते में 60.3896 करोड़ सीधे ट्रांसफर किए गए।बरकछा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार सिंह पटेल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मझवां भाजपा विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र प्रो. श्रीराम सिंह किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से प्राप्त धनराशि को अपनी खेती बारी में लगाकर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आमदनी को बढ़ाने पर जोर दिया। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार सिंह पटेल ने किसानों को पीएम सम्मान निधि में आ रही समस्याओं के निस्तारण के तरीके के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि किसानों की समस्यों को दूर करने हेतु उप कृषि निदेशक कार्यालय में पीएम किसान समाधान केंद्र भी बनाया गया है, हेल्पलाइन नंबर 9956660831 पर फोन कर किसान समस्या का समाधान करा सकते हैं। उप कृषि निदेशक ने बताया 600 पैकेट निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट प्राप्त हुआ है। कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषको द्वारा मिनीकिट प्रर्दशन के लिए निःशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने पर ऑनलाइन लाटरी से लाभार्थी का चयन किया जाएगा। जमालपुर, ब्लाक सभागार में शनिवार को बनौली वाराणसी से प्रधानमंत्री के उद्बोधन का एलई के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया। मुख्य अतिथी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं, किसानों एवं ब्लाक कर्मियों ने पीएम के उद्बोधन को ध्यान से सुना। पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू, मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, अनूप जायसवाल, मनीष पटेल, आदि रहे। इसी तरह बी पैक्स समिती बहुआर पर भाजपा मंडल महामंत्री मनीष पटेल, बीपैक्स समिती मठना में अध्यक्ष सुदामा सिंह, बी पैक्स समिती ओड़ी में अध्यक्ष अनिल सिंह व मोतीलाल सिंह, बी पैक्स समिती बिशेषरपुर माफी में जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर दिनेश सिंह के नेतृत्व में किसानों ने पीएम के उद्बोधन को देखा गया। पटेहरा विकास खंड सभागार हाल में आयोजित किसान उत्सव दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि मड़िहान भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह ने किया। मड़िहान विधायक ने वर्ष 2014 से लेकर वर्तमान समय तक डबल इंजन सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। , बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, एडीओ धर्मेंद्र कुमार दूबे और कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे। जिगना, छानबे के ब्लाक मुख्यालय सहित सभी साधन सहकारी समितियों पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान उत्सव का आयोजन किया गया। 20 वीं किस्त जारी होने पर किसानों ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। अमर बहादुर सिंह, एडीओ वेद प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे। चुनार, नरायनपुर ब्लाक में पीएम किसान उत्सव दिवस पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण देखा। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल तथा अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सिद्दार्थ मिश्रा ने किया। इस दौरान चंद्रशेखर सिंह, मंगरू साहनी, अभिलाष राय, बलवंत मौर्य आदि रहे। संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि गौरव सिंह पटेल ने किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .