• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की मीटिंग में उमड़ा जन सैलाब

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की मीटिंग में उमड़ा जन सैलाब


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

–एम आर पाशा ने जन समस्याओं से अधिकारियों को कराया अवगत

रिज़वान सिद्दीकी

बिजनौर/ चान्दपुर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों,वृद्ध विधवाओं,गरीब मजदूर लोगों की जन समस्याओं को लेकर चान्दपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कमालपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी मास्टर अफजाल ने की तथा संचालन तहसील अध्यक्ष चांदपुर मोहम्मद नसीम, ने किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा का कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा ग्राम कमालपुर पहुंचने पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने दिव्यांग,वृद्ध,विधवाओं,गरीब मजदूर लोगों की जन समस्याएं सुनी। जन समस्याएं सुनने के दौरान दिव्यांग,वृद्ध,विधवाओं,गरीब मजदूर लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा को अवगत कराया कि हमारे आवास की समस्या,पेंशन की समस्या,लौन की समस्या, थानों की समस्या,दिव्यांग सर्टिफिकेट की समस्या,विभागों में उत्पीड़न की समस्या,राशन कार्ड की समस्या, आदि समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों को दूरभाष से अवगत कराया। उन्होंने सभी की समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। किसी भी दिव्यांग,वृद्ध,विधवाओं,गरीब मजदूर लोगों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई उत्पीड़न करता है उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का काम करेंगे।
इस मौके पर, मास्टर अफजाल,मास्टर शहजाद गोविंदपुर, इकराम भाई ताल वाले, फिरोज आलम, सुशील कुमार, गुरबचन, इंतजाम, आदि मौजूद रहे।मोहम्मद अफजल खान जिला प्रभारी नसीम खान तहसील अध्यक्ष आजाद खान हरिओम सिंह सजाकत राजपूत शेर डीलर अनीस मंसूरी मैकत मंसूरी रियासुद्दीन सत्येंद्र कुमार संजय सिंह सुल्तान खान निसार मलिक भोलू राजपूत खलील चायवाला नईम मलिक नाजिम मलिक नफीस मंसूरी, एहसान चाचा आदि मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .