
जनता को गुमराह करने की साजिश कर रहे विपक्षी दल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
-भाजपा के सेवा कार्यक्रमों को बदनाम करने की नाकाम कोशिश
उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी के सेवाभावी कार्यक्रमो के आगे विपक्ष बौना साबित हो रहा है सेवा के भावो से विहीन विपक्षी दल के लोग खामियां ढूंढने या धरातलीय मौके के क्रम में बरगलाने या यूं कहे गुमराह करने का ढिढोरा पीटने में ज्यादा तल्लीन दिखते है। मामला गत दिवस जनपद के प्रभारी मंत्री के सेवा कार्यक्रमो में सहभागिता हेतु प्रतिभाग के दौरान विपक्षियो की साजिश का है जो गैरदल के लोग स्वयं सेवा भावी कार्यो से दूर रहने वाले है उनके इन्ही कृत्यो से जनता ने उन्हे विपक्ष की भूमिका लगातार दे रखी है। प्रभारी मंत्री जी सेवा कार्यक्रमो में भाग लेने हेतु जनपद में थे माननीय मंत्री जी जब रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर तथा जिला चिकित्सालय में मरीजो का हाल चाल लेकर बाहर निकले तो कार्यकर्ताओ द्वारा आगे बढ़कर मैट पर झाडू पकड़ाई गई माननीय मंत्री जी ने आगे खाली पड़े स्थान पर स्वच्छता की माननीय विधायको द्वारा एक-दूसरे को झाडू देते समय फोटो खींच लिया गया और फिर शुरू हो गया विपक्ष का खेल इस छोटे से धरतलीय घटना क्रम को लेकर गलत प्रचारित करना कि मैट पर स्वच्छता किया गया यह ठीक नही है। वही भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्त दान महादान जैसे पावन कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है l