
प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरने से घायल अंश के घुटने का हुआ ऑपरेशन
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। जिगना के अरंगी सरपती प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह चहारदीवारी गिरने से घायल छात्र अंश कुमार (6) का मंगलवार को मंडलीय अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। उसके जांघ व घुटने के नीचे की हड्डी मेंं प्लेट लगाया गया। ऑपरेशन अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. राजकुमार ने किया। स्कूल की चहारदीवारी गिरने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। अंश बड़े कक्षा चार में पढ़ने वाले बड़े भाई आर्यन के साथ सोमवार की सुबह विद्यालय आया था। आर्यन गेट खोलकर अंदर हो गया और जैसे ही अंश गेट से अंदर होने लगा, इस समय चहारदीवारी गिर पड़ी। ईंटे खिसकती देख अंश के साथ के एक बच्चे ने उसे खींच लिया था जिससे वह बच गया लेकिन उसके बाएं पैर में चोट आ गई। अंश की मां रेशमा ने बताया कि चहारदीवारी एक डेढ़ साल से टेढ़ी है लेकिन ठीक नहीं कराया गया।