• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
बाजार में ₹10 का स्टांप लेने के लिए देना पड़ रहा है अत्यधिक अतिरिक्त शुल्क, मिर्जापुर

बाजार में ₹10 का स्टांप लेने के लिए देना पड़ रहा है अत्यधिक अतिरिक्त शुल्क, मिर्जापुर


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मिर्जापुर में स्टांप विक्रेता मनमानी तरीके से कमीशन के नाम पर धनउगाही कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक कचहरी व अन्य क्षेत्रों में बेच रहे स्टांप वेंडर के मनमानी धन वसूलने से उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ।बताया जा रहा है की सर्वाधिक कमीशन के नाम पर ₹10 के स्टांप पर अत्यधिक रकम ग्राहकों से वसूला जा रहा है जिससे ग्राहकों में नाराजगी भी देखी जा रही है।स्टांप नियमावली 2013 के मूल्यांकन सूची को पुनरीक्षित किये जाने के क्रम में दाखिल कर सकते हैं आपत्तिमीरजापुर‌। उत्तर प्रदेश शासन कर एवं निबंधन अनुभाग-1 द्वारा निर्गत अधिसूचना लखनऊ के द्वारा उत्तर प्रदेश स्टांप नियमावली 2013 के नियम-4(1) व तृतीय संशोधन नियमावली 2015 का वार्षिक रूप से मूल्यांकन सूची को पुनरीक्षित किया जाना है। उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व जिला निबंधन मीरजापुर ने देते हुए बताया है कि प्रस्तावित मूल्यांकन सूची संबंधित तहसील में उप जिलाधिकारी व उप निबंधन कार्यालय में अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध है। जनपद के सभी नागरिक, जनप्रतिनिधि, वसीका नवीस व अधिवक्तागण आदि जनहित में उक्त मूल्यांकन सूची लागू किए जाने के संबंध में यदि कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति दिनांक 18 सितंबर 2024 तक संबंधित तहसील में उप जिलाधिकारी, उप निबंधन एवं जिला स्तर परजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, सहायक महान निरीक्षक निबंधन के समक्ष किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .