
पुलिस उपाधीक्षक यातायात/कार्यालय/पुलिस लाइन सोनभद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में बुधवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण“
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़-
अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल-
कर्मियों का किया गया गार्द रजिस्टर पेशीआज दिनांक 28.05.2025 को श्री राज सोनकर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात/कार्यालय/पुलिस लाईन सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन चुर्क परेड ग्राउंड में बुधवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाईन चुर्क में स्थित क्वार्टर गार्द पर तैनात सलामी गार्द द्वारा पुलिस उपाधीक्षक महोदय को सलामी दी गयी जिसपर महोदय द्वारा सलामी का अभिवादन स्वीकार किया गया। इस दौरान क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, मेस, पुलिस बैरक, RTC ट्रेनिंग की तैयारियों का जायजा, JTC ट्रेनिंग का अवलोकन व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।