News

मड़िहान मिर्जापुर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत *ढ़ेकवाह झरी दरी में एक किशोरी का शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण, थाना मड़िहान पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया । 838204824
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
मड़िहान मिर्जापुर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ढ़ेकवाह झरी
मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नही है । मृतका संतोषी पुत्री किशन निवासिनी राजापुर ढ़ेकवाह थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-16 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि सम्भवतः उनकी बेटी नहाने के लिए झरी दरी पर गई थी इसी दौरान दरी में डूब जाने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :