News

विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में दाखिले के लिए अब 31अगस्त तक आवदेन का मौका।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विद्यापीठ प्रशासन ने एक और मौका दिया है, गंगापुर परिसर के प्रभारी डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने यह बताया बी.ए., एम.ए.,बीकॉम , एम.कॉम., बीएफए , एम एफ ए सहित अन्य पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 निर्धारित थी, जिसे कुल सचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आदेश उपरांत बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है, इस वर्ष 60 प्रतिशत दाखिले गंगापुर परिसर में सीधे लिए जाना है और 40 प्रतिशत शीट महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रतीक्षा सूची से भरी जानी है। इच्छुक विद्यार्थी गंगापुर परिसर का आवेदन कर सीधे अंक पत्रों और अन्य प्रपत्रों का भौतिक सत्यापन कराकर प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।
डॉ.पी.एल.विजय
समन्वयक, जनसंपर्क समिति
गंगापुर परिसर, वाराणसी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :