News

ग्राम प्रधान और चार सविचों को नोटिस
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। पहाड़ी ब्लॉक के बेदौली कलां में विकास कार्यों में मनमानी और वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है। हैंडपंप रीबोर कराने, लाइट लगवाने और खड़ंजा बनवाने समेत कई कार्यों मं धांधली की जांच बाद जिला पंचायतीराज अधिकारी ने ग्राम प्रधान और चार सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।बेदौली कला गांव के सर्वेश कुमार तिवारी ने डीएम से घपले की जांच की थी। उसका आरोप था कि वर्ष 2022-23 में चार किस्त में हैंडपंपों की मरम्मत के नाम पर 174819 रुपये निकाले गए थे। इसी तरह 2023-24 में चार किस्त में 123011 रुपये सरकारी खाते से निकाले गए थे।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :