
सड़क पर अतिक्रमण के लिए 25 को नोटिस
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को विंध्याचल में दूधनाथ तिराहा से लाल भैरव होते हुए बतरर तिराहे के पास सड़क की भूमि पर अतिक्रमण के लिए 25 को नोटिस जारी किया गया। सात जुलाई को राजस्व टीम की ओर से बरतर तिराहे के पास सड़क का सीमांकन किया गया।जहां गाटर, पटिया, आरसीसी भवन, टिनशेड आदि का निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी कर बताया कि नोटिस चस्पा होने के 15 दिन के अंदर अनाधिकृत कब्जा स्वयं हटाकर भूमि खाली कर दें। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।यदि विभाग द्वारा कब्जा हटाया गया तो इस पर आने वाले व्यय की वसूली की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड जर्नादन यादव ने बताया कि विंध्याचल में अनाधिकृत कब्जा करने वालों को नोटिस जारी कर 15 दिन में कब्जा हटाने को कहा गया है।