• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
नोडल अधिकारी/सचिव लोक निर्माण विभाग ने ग्राम बनकट में पेयजल 

नोडल अधिकारी/सचिव लोक निर्माण विभाग ने ग्राम बनकट में पेयजल 


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

परियोजनाओ का भ्रमण कर किया निरीक्षण

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

विन्ध्य कारीडोर, इंजीनियरिंग कालेज व गौ आश्रय स्थल बरकछा का भी किया निरीक्षण

 

मीरजापुर 25 मई 2025- शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेयजल परियोजनाओ व अन्य निर्माण कार्यो के हकीकत जानने के दृष्टिगत नामित नोडल अधिकारी/सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री प्रकाश बिन्दु ने आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जनपद के विभिन्न स्थलो का भ्रमण कर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर देखा तथा योजना की प्रगति व अन्य प्रस्तावित कार्यो के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात इंजीनियरिंग कालेज बथुआ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बालक/बालिका हास्टल, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, प्रोजेक्ट कक्ष, मल्टी पर्पज हाल, बाउंड्रीवाल आदि के कार्य प्र्रगति का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परिसर के बाउंड्रीवाल कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सिटी विकास खण्ड के ग्राम सादी बनकट में पहुंचकर हर घर नल योजना को घर-घर जाकर लाभार्थियो से पेयजल आपूर्ति के बारे जानकारी प्राप्त की तथा दरवाजे पर लगाए गए नल/टोटी को चलाकर देखा गया जहां पर पानी की आपूर्ति हो रही थी गांव की कमला देवी, रहमुल्ला, मालती देवी, एकलाख अहमद, एकराम अहमद एवं बेचूराम के घरो पर पेयजल कनेक्शन व आपूर्ति का निरीक्षण करते हुए इन लाभार्थियो से वार्ता के दौरान बताया गया कि सुबह व शाम डेढ़ से दो घण्टे तथा कभी कभी दोपहर में भी लगभग एक घण्टे पानी की आपूर्ति मिल रही है। इसके बाद नोडल अधिकारी बरकछा में जिला पंचायत द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल/काजी हाउस का निरीक्षण किया गया, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह गौशाला बहुत पुरानी है वर्तमान में 50 गौवंश है। पशु चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि पशु प्रसार अधिकारी का केन्द्र बरकछा में ही है उनके द्वारा प्रतिदिन एक बार पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है शत प्रतिशत पशुओ का जियो टैटिंग/ईयर टैगिंग किया गया है मौके पर भूषा व हरा चारा, खरी पर्याप्त मात्रा में पाया गया। नोडल अधिकारी द्वारा भूषा रजिस्टर, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर आदि का अवलोकन करने के बाद गौवंशो को माला पहनाकर गुण, केला भी खिलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एण्ड0डी0एस0, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .