
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी जय शंकर दूबे विशेष सचिव, वित्त उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिलाधिकारी के साथ जनपद में संचालित अस्थायी गो संरक्षण केन्द्र नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज व जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना का किये निरीक्षण
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
*ग्राम पंचायत अरझट में चैपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं व पेयजल की उपलब्धता के सम्बन्ध में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर लिये जानकारी, सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*शासन द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जाये लाभान्वित-नोडल अधिकारी*
——————————————-
प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने हेतु नामित नोडल अधिकारी श्री जय शंकर दूबे विशेष सचिव वित्त शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अस्थायी गो आश्रय स्थल नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किये, बभनी ब्लाक के असनहर मोड़ से रम्पा कुरर छत्तीसगढ़ सीमा तक की निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किये, सर्व प्रथम नोडल अधिकारी द्वारा गो संरक्षण केन्द्र राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गो आश्रय स्थल मंें पशुओं को दिये जाने वाले भूसा, हरा चारा, पशु आहार की उपलब्धता और देने का समय आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा व पशु आहार दिया जाये और नियमित रूप से टीकाकरण किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, मा0 मुख्यमंत्री जी शीर्ष प्राथमिकता है कि गो आश्रय स्थल में रहने वाले पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करते रहेें और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल में स्थित भूसा संग्रहण स्थल, साइलेज की उपलब्धता, बीमार एवं दुर्बल गौवंश के लिए बनाए गए शेड का पैदल भ्रमण किये। इसके पश्चात नोडल अधिकारी महोदय द्वारा विकास खण्ड बभनी के ग्राम पंचायत अरझट में जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित हर घर नल से जल योजनान्तर्गत उपलब्ध पानी कनेक्शन के सम्बन्ध मंे सीधा संवाद कर जानकारी ली, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हर घर नल योजनान्तर्गत उन्हें लगभग एक सप्ताह से निर्धारित समय पर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, कुछ ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि हर घर नल योजनान्तर्गत उनके घर पर अभी पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है, जिस पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन घरों में अब तक पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन कराया जाये, विकास विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्तट टीम बनाकर हर घर नल योजना के माध्यम से प्रत्येक नागरिकों के घरों का सत्यापन कराया जाये और कोई भी लाभार्थी हर घर नल योजना से वंचित न रहने पायें, इस दौरान नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान चप-चपकी, चपकी सहित अन्य स्थानों पर हर घर नल योजना के तहत लगाये गये टोटी में पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में मकान स्वामी से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की और अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय व रोस्टर के अनुसार पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें, इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों का समयबद्ध के0वाई0सी0 कराते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने बभनी ब्लाक असनहर मोड़ से रम्पा कुरर छत्तीसगढ़ सीमा तक लगभग 54 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री, सड़क की चैड़ाई व गइराई को खोदवार नापी की गयी, इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड को सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि सड़क के निर्माण की गुणवत्ता की जाॅच किसी अन्य निर्माण एजेन्सी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री अरूण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीत सिंह, डी0सी0 मनरेगा श्री रवीन्द्र वीर सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
———————————