
पांच थानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा दिए थाना नये प्रभारी
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
👉सहारनपुर खबर,,,,
➡️अपराध शाखा से पीयूष दीक्षित को थाना मण्डी का चार्ज,शाहबलोल चौकी प्रभारी संदीप अधाना को थाना गागलहेडी की कमान
*➡️थाना गंगौह के एसएसआई विनोद कुमार बने थाना बिहारीगढ़ प्रभारी,थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नागर को थाना कुतुबशेर का चार्ज*
*➡️पुलिस लाईन से संतोष कुमार त्यागी को सौंपी थाना सदर बाजार की कमान*
*सहारनपुर*/
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित एवम प्रशासनिक हित में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा 5 थानों में नियुक्त किए नये थाना प्रभारी। अपराध शाखा से पीयूष दीक्षित को बनाया थाना मण्डी प्रभारी।थाना मण्डी-शाहबलोल चौकी-प्रभारी संदीप अधाना को थाना गागलहेडी की कमान,थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नागर को सौंपी थाना कुतुबशेर की कमान,जबकि थाना गंगौह के एसएसआई विनोद कुमार को थाना बिहारीगढ़ की कमान।और यही नहीं पुलिस लाईन से संतोष कुमार त्यागी को सौंपी थाना सदर बाजार की कमान।यह सभी स्थानांतरण कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित एवम प्रशासनिक हित में एसएसपी द्वारा किए गए।
✍️-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान