
खाद की आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में सदर विधायक भूपेश चौबे एवं डीएम बद्रीनाथ सिंह ने कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें खाद आपूर्ति, वितरण प्रणाली और ओवर रेटिंग की शिकायतों पर चर्चा हुई। कहा गया कि खाद की आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एडीसीओ कोऑपरेटिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद का आवंटन जिन समितियों को किया गया है, वहां पर खाद की आपूर्ति समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि खाद व कीटनाशक बेचने वाली दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए। यदि कहीं भी ओवर रेटिंग की शिकायत मिलती है तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शासन की मंशा है कि किसानों को सही मूल्य पर समय से खाद उपलब्ध हो। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीसीओ कोऑपरेटिव ने बताया कि इफको पारादीप संयंत्र (ओड़िशा) से विंध्याचल मंडल, मिर्जापुर के लिए 2500 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक का आवंटन किया गया है, जो 26 जुलाई तक मिर्जापुर रैंक पॉइंट पर पहुंचने की संभावना है। जनपद सोनभद्र को जैसे ही उर्वरक प्राप्त होगा, उसे समिति वार आवंटित कर तत्काल प्रेषित किया जाएगा। वर्तमान में जनपद की 29 ऐसी समितियां हैं, जहां खाद का स्टॉक 5 मीट्रिक टन से कम है। इन समितियों को प्राथमिकता के आधार पर खाद भेजी जा रही है। किसानों को समय पर खाद मिले, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।