
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना पिपरी पर बीट बुक एवं अभिलेखों का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
आज दिनांक 08.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र श्री अनिल कुमार द्वारा थाना पिपरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीट बुक, अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, गस्त रजिस्टर, मालखाना, आगंतुक रजिस्टर समेत अन्य आवश्यक अभिलेखों का गहन परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अभिलेखों के संधारण की स्थिति, अद्यतन प्रविष्टियों की नियमितता, बीट पुलिसिंग की प्रभावशीलता तथा थाने की समग्र कार्य प्रणाली की समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा बीट प्रणाली को और अधिक सक्रिय एवं परिणामोन्मुखी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी अभिलेख अद्यतन, व्यवस्थित एवं सत्यापन योग्य स्थिति में बनाए रखें जाएं। निरीक्षण के अंत में थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को बीट प्रणाली के महत्व तथा दस्तावेजों के समुचित संधारण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।