
लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या, कोहराम
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र । जिले के बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात गांव के ही एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।
मचबंधवा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे चकसानी गांव निवासी सुख सिंह पुत्र जवाहर पहुंचा और वहां मंदिर के पुजारी संजय कुमार से उलझ गया और गाली-गलौज करने लगा। इस पर पुजारी ने सहायता के लिए गांव के अध्यापक रामनयन और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णानंद को बुलाया। इस पर क्रोधित होकर सुख सिंह ने इन लोगों को भी मारने-पीटने के लिए दौड़ाने लगा। इसी दौरान मारपीट की सूचना पर गांव का नंदू और राजन भी मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचते ही सुखसिंह ने नंदू पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे वह वही गिर गया। जब उसको बचाने के लिए राजन आगे बढ़ा तो उसे भी सुख सिंह ने हमला कर दिया जिससे राजन के सिर पर चोट लगी। शेष तीन लोग पुजारी संजय कुमार, रामनयन और कृष्णानंद छिप गए। सिर पर चोट लगने से नंदू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजन घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल राजन को उपचार के लिए बभनी सीएचसी में भर्ती कराया। उधर, मौत की खबर लगते ही नंदू के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ललिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घर में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि “युवक के शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया गया है, वहीं घटना की छानबीन की जा रही है।
जिले के बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात गांव के ही एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।