
खेल-खेल में मासूम की कुएं में गिरकर मौत, गांव में पसरा मातम
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
विंढमगंज (सोनभद्र), 29 जुलाई 2025:
विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जोरुखाड़ स्थित घसिया बस्ती में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां खेलते-खेलते एक मासूम बच्चे की कुएं में गिरकर मौत हो गई। यह हादसा पूरे गांव को गमगीन कर गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गामा सिंह पुत्र देव चरन सिंह का दो वर्षीय मासूम बेटा घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पास ही स्थित एक खुले कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने से बच्चे को गहरी चोटें आईं और उसने काफी मात्रा में पानी भी पी लिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में उसे लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में स्थित सभी खुले कुओं को जल्द से जल्द ढका जाए और बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो