
पाँच दिन बाद लापता महिला का शव तालाब में मिला
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
ब्यूरो चीफ : रिजवान सिद्दीकी
झालू। कस्बा झालू में झालू-नहटौर रोड पर तालाब में मंदबुद्धि बुजुर्ग महिला असगरी का शव मिला। महिला पांच दिन पूर्व अपने घर से लापता हो गई थी। तालाब के सौन्दर्यकरण का कार्य के चलते पानी निकासी का कार्य चल रहा था। तालाब में पानी कम होने के कारण महिला का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दी। मौके पर महिलाओं ने पहुंचकर शव के पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कस्बा झालू के मोहल्ला मंदिरवाला निवासी मंदबुद्धि महिला असगरी (90) पत्नी जमील अहमद निवासी मोहल्ला मंदिरवाला पांच दिन पूर्व अपने घर से कही चली गई थी। परिजनों ने सोशल मीडिया के सहारे महिला को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन महिला का कुछ पता नही चला। शनिवार की दोपहर को झालू-नहटौर रोड पर नगर पंचायत द्वारा तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य के मद्देनजर तालाब से पानी निकाला जा रहा है। तालाब में पानी कम होने के बाद महिला का शव तालाब के किनारे पर पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। मौके पर पहुंच महिलाओं ने शव का पोस्टमार्टम करने का विरोध किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।