• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मिर्जापुर सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है: महामण्डलेश्वर कौशल्या माता

मिर्जापुर सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है: महामण्डलेश्वर कौशल्या माता


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

चीफ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
राष्ट्र सेविका समिति, महिला समन्वय, दुर्गा वाहिनी एवं मातृ संगठन विश्व हिन्दू परिषद की बहने श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व रविवार, 7 जनवरी को भारी संख्या मे नगर मे भगवामय मातृशक्तियो ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान श्रीराम जन्म भूमि से संबंधित गीतो के साथ ही वंदे मातरम जय श्री राम के उद्घोष होते रहे। यात्रा का समापन नारघाट काली मंदिर पर हुआ जहा मातृशक्तियो का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मातृशक्तियो ने प्रभु राम के आगमन पर भव्य सोहर एवं गीत भी प्रस्तुत कियेबरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर शोभायात्रा की मुख्य अतिथि किन्नर अखाडे की महामण्डलेश्वर कौशल्या माता का पाथेय/आशीर्वाद मातृशक्तियो को प्राप्त हुआ। अपने उदबोधन मे महामण्डलेश्वर ने कहा कि राष्ट्र की प्रत्येक माता को कौशल्या और सीता जैसी मा बनने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक बेटा राम जैसा मर्यादा पुरुषोत्तम का अनुसरण कर सके और सशक राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निर्वहन कर सके। अपील किया कि माताएं बेटे बेटियो को शिक्षा देने की सबसे बड़ी आवश्यकता है, क्योकि शिक्षित समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। कहाकि सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी औरकर्तव्य है। इस पर प्रहार करने वाली ताकतो को उखाड फेंकना होगा, क्योकि सनातन ही सत्य है और सत्य ही सनातन है। सत्य सनातन धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है। देव दनुज नर नाग खग प्रेत पितर गंधर्ब। बंदउँ किन्नर रजनिचर कृपा करहु अब सर्ब चौपाई के माध्यम से कहाकि सनातन की रक्षा के लिए किन्नर समाज का भी महत्वपूर्ण स्थान सदियो से रहा है।मातृशक्तियो को आशीर्वचन प्रदान करने के उपरान्त महामण्डलेश्वर ने पंचमुखी महादेव स्थित राम दरबार मंदिर मे आरती कर प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप विद्या भूषण दूबे, जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, विभाग प्रचारक प्रतोष , जिला प्रचारक धीरज , नगर प्रचारक राजेन्द्र , विभाग कारयवाहिका संध्या त्रिपाठी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष गौरव ऊमर, महामंत्री अक्षयवर केसरवानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष मंजूलता चौबे, कार्यक्रम संयोजक डाली अग्रहरि,विवेक बरनवाल आदि ने क्रमशः राम लखन, सीता जी का भय प्रकट कृपाला गायन कर आरती उतारा। तत्पश्चात भव्य रूप से सजे रथ पर राम लकमण सीता को विराजमान कर शोभायात्रा को रवाना किया गया। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर का जोरदार सवागत प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, शोभायात्रा आयोजन समिति की डाली अग्रहरि एवं मंजूलता चौबे, रीतु केसरी राम दरबार रथ प्रभारी, दीपा ऊमर ध्वनि यंत्र एवं सज्जा प्रभारी, डा.बीना सिंह ध्वज एवं पट्टिका प्रभारी एवं रिंकी मिश्रा एवं जाह्नवी कसेरा सूचना प्रभारी द्वारा किया गया। महामण्डलेश्वर के उदबोधन उपरान्त मातृशक्तियो की भगवामय शोभायात्रा बरियाघाट से निकलकर खजांची चौराहा, घंटाघर, सिटी कोतवाली से बसनही बाजार एवं त्रिमुहानी होते हुए नारघाट मा काली मंदिर पर पहुचकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान नगर की मातृशक्तियो ने भारी संख्या मे भव्य शोभायात्रा मे केसरिया-पीले परिधान मे हाथो मे जय श्री रामअंकित भगवा ध्वज लेकर चल रही थी। मार्ग पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर मातृशक्तियो का नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया। निमंत्रण को स्वीकार करो, अब सबको अयोध्या चलना है। जय बजरंगी जय हनुमान। वंदे मातरम जय श्री राम का गायन कर नगरवासियो से अपील किया गया कि वह अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान निकटस्थ मंदिरो पर 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से एक बजे तक अनुष्ठान मे शामिल हो और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का
साइन इन करें
साइन इन करें
स्वागत हे!अपने खाते में प्रवेश करें
आपका यूजरनेम
आपका पासवर्ड
अपना पासवर्ड भूल गए?
पासवर्ड की दोबारा प्राप्ति
अपना पासवर्ड रिकवर करें
आपका ईमेल

समाचारसनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है: महामण्डलेश्वर…
सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है: महामण्डलेश्वर कौशल्या माता

राष्ट्र सेविका समिति, महिला समन्वय, दुर्गा वाहिनी एवं मातृ संगठन विश्व हिन्दू परिषद की बहने श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व रविवार, 7 जनवरी को भारी संख्या मे नगर मे भगवामय मातृशक्तियो ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान श्रीराम जन्म भूमि से संबंधित गीतो के साथ ही वंदे मातरम जय श्री राम के उद्घोष होते रहे। यात्रा का समापन नारघाट काली मंदिर पर हुआ जहा मातृशक्तियो का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मातृशक्तियो ने प्रभु राम के आगमन पर भव्य सोहर एवं गीत भी प्रस्तुत किये।
बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर शोभायात्रा की मुख्य अतिथि किन्नर अखाडे की महामण्डलेश्वर कौशल्या माता का पाथेय/आशीर्वाद मातृशक्तियो को प्राप्त हुआ। अपने उदबोधन मे महामण्डलेश्वर ने कहा कि राष्ट्र की प्रत्येक माता को कौशल्या और सीता जैसी मा बनने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक बेटा राम जैसा मर्यादा पुरुषोत्तम का अनुसरण कर सके और सशक राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निर्वहन कर सके। अपील किया कि माताएं बेटे बेटियो को शिक्षा देने की सबसे बड़ी आवश्यकता है, क्योकि शिक्षित समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। कहाकि सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी औरकर्तव्य है। इस पर प्रहार करने वाली ताकतो को उखाड फेंकना होगा, क्योकि सनातन ही सत्य है और सत्य ही सनातन है। सत्य सनातन धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है। देव दनुज नर नाग खग प्रेत पितर गंधर्ब। बंदउँ किन्नर रजनिचर कृपा करहु अब सर्ब चौपाई के माध्यम से कहाकि सनातन की रक्षा के लिए किन्नर समाज का भी महत्वपूर्ण स्थान सदियो से रहा है।
मातृशक्तियो को आशीर्वचन प्रदान करने के उपरान्त महामण्डलेश्वर ने पंचमुखी महादेव स्थित राम दरबार मंदिर मे आरती कर प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप विद्या भूषण दूबे, जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, विभाग प्रचारक प्रतोष , जिला प्रचारक धीरज , नगर प्रचारक राजेन्द्र , विभाग कारयवाहिका संध्या त्रिपाठी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष गौरव ऊमर, महामंत्री अक्षयवर केसरवानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष मंजूलता चौबे, कार्यक्रम संयोजक डाली अग्रहरि,विवेक बरनवाल आदि ने क्रमशः राम लखन, सीता जी का भय प्रकट कृपाला गायन कर आरती उतारा। तत्पश्चात भव्य रूप से सजे रथ पर राम लकमण सीता को विराजमान कर शोभायात्रा को रवाना किया गया। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर का जोरदार सवागत प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, शोभायात्रा आयोजन समिति की डाली अग्रहरि एवं मंजूलता चौबे, रीतु केसरी राम दरबार रथ प्रभारी, दीपा ऊमर ध्वनि यंत्र एवं सज्जा प्रभारी, डा.बीना सिंह ध्वज एवं पट्टिका प्रभारी एवं रिंकी मिश्रा एवं जाह्नवी कसेरा सूचना प्रभारी द्वारा किया गया। महामण्डलेश्वर के उदबोधन उपरान्त मातृशक्तियो की भगवामय शोभायात्रा बरियाघाट से निकलकर खजांची चौराहा, घंटाघर, सिटी कोतवाली से बसनही बाजार एवं त्रिमुहानी होते हुए नारघाट मा काली मंदिर पर पहुचकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान नगर की मातृशक्तियो ने भारी संख्या मे भव्य शोभायात्रा मे केसरिया-पीले परिधान मे हाथो मे जय श्री रामअंकित भगवा ध्वज लेकर चल रही थी। मार्ग पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर मातृशक्तियो का नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया। निमंत्रण को स्वीकार करो, अब सबको अयोध्या चलना है। जय बजरंगी जय हनुमान। वंदे मातरम जय श्री राम का गायन कर नगरवासियो से अपील किया गया कि वह अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान निकटस्थ मंदिरो पर 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से एक बजे तक अनुष्ठान मे शामिल हो और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कासीधा प्रसारण भी देखें।
कार्यक्रम/बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की संयोजक डाली अग्रहरि एवं विहिप की जिला उपाध्यक्ष/आयोजन समिति की मंजूलता चौबे ने कहाकि संघ विचार परिवार के बंधु-भगिनी 1 जनवरी से ही लगातार गांव-गांव मुहल्ला-मुहल्ला जनसंपर्क कर अयोध्या मे पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र का वितरण कर रहे हैं। पांच सौ वर्षो बाद प्रभु राम अपने मूल स्थान पर स्थापित हो रहे हैं, ऐसे मे सर्व हिन्दू समाज को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बनाएं और प्राण प्रतिष्ठा की शाम को घरो मे पांच दीपक प्रति सदस्य दीमालिका सजाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, जिला संघचालक शरद चंद उपाध्याय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, रीतू केसरी, डाली अग्रहरि, सुधा केसरवानी, मंजूलता चौबे, भावना बरनवाल, उमा बरनवाल, दीपा ऊमर, नीरू श्रीवास्तव, सीता, मंजू जायसवाल, कविता, नीतू गुप्ता,
साइन इन करें
साइन इन करें
स्वागत हे!अपने खाते में प्रवेश करें
आपका यूजरनेम
आपका पासवर्ड
अपना पासवर्ड भूल गए?
पासवर्ड की दोबारा प्राप्ति
अपना पासवर्ड रिकवर करें
आपका ईमेल

समाचारसनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है: महामण्डलेश्वर…
सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है: महामण्डलेश्वर कौशल्या माता
January 7, 2024
WhatsAppFacebook

राष्ट्र सेविका समिति, महिला समन्वय, दुर्गा वाहिनी एवं मातृ संगठन विश्व हिन्दू परिषद की बहने श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व रविवार, 7 जनवरी को भारी संख्या मे नगर मे भगवामय मातृशक्तियो ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान श्रीराम जन्म भूमि से संबंधित गीतो के साथ ही वंदे मातरम जय श्री राम के उद्घोष होते रहे। यात्रा का समापन नारघाट काली मंदिर पर हुआ जहा मातृशक्तियो का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मातृशक्तियो ने प्रभु राम के आगमन पर भव्य सोहर एवं गीत भी प्रस्तुत किये।
बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर शोभायात्रा की मुख्य अतिथि किन्नर अखाडे की महामण्डलेश्वर कौशल्या माता का पाथेय/आशीर्वाद मातृशक्तियो को प्राप्त हुआ। अपने उदबोधन मे महामण्डलेश्वर ने कहा कि राष्ट्र की प्रत्येक माता को कौशल्या और सीता जैसी मा बनने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक बेटा राम जैसा मर्यादा पुरुषोत्तम का अनुसरण कर सके और सशक राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निर्वहन कर सके। अपील किया कि माताएं बेटे बेटियो को शिक्षा देने की सबसे बड़ी आवश्यकता है, क्योकि शिक्षित समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। कहाकि सनातन धर्म की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी औरकर्तव्य है। इस पर प्रहार करने वाली ताकतो को उखाड फेंकना होगा, क्योकि सनातन ही सत्य है और सत्य ही सनातन है। सत्य सनातन धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है। देव दनुज नर नाग खग प्रेत पितर गंधर्ब। बंदउँ किन्नर रजनिचर कृपा करहु अब सर्ब चौपाई के माध्यम से कहाकि सनातन की रक्षा के लिए किन्नर समाज का भी महत्वपूर्ण स्थान सदियो से रहा है।
मातृशक्तियो को आशीर्वचन प्रदान करने के उपरान्त महामण्डलेश्वर ने पंचमुखी महादेव स्थित राम दरबार मंदिर मे आरती कर प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप विद्या भूषण दूबे, जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, विभाग प्रचारक प्रतोष , जिला प्रचारक धीरज , नगर प्रचारक राजेन्द्र , विभाग कारयवाहिका संध्या त्रिपाठी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष गौरव ऊमर, महामंत्री अक्षयवर केसरवानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष मंजूलता चौबे, कार्यक्रम संयोजक डाली अग्रहरि,विवेक बरनवाल आदि ने क्रमशः राम लखन, सीता जी का भय प्रकट कृपाला गायन कर आरती उतारा। तत्पश्चात भव्य रूप से सजे रथ पर राम लकमण सीता को विराजमान कर शोभायात्रा को रवाना किया गया। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर का जोरदार सवागत प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, शोभायात्रा आयोजन समिति की डाली अग्रहरि एवं मंजूलता चौबे, रीतु केसरी राम दरबार रथ प्रभारी, दीपा ऊमर ध्वनि यंत्र एवं सज्जा प्रभारी, डा.बीना सिंह ध्वज एवं पट्टिका प्रभारी एवं रिंकी मिश्रा एवं जाह्नवी कसेरा सूचना प्रभारी द्वारा किया गया। महामण्डलेश्वर के उदबोधन उपरान्त मातृशक्तियो की भगवामय शोभायात्रा बरियाघाट से निकलकर खजांची चौराहा, घंटाघर, सिटी कोतवाली से बसनही बाजार एवं त्रिमुहानी होते हुए नारघाट मा काली मंदिर पर पहुचकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान नगर की मातृशक्तियो ने भारी संख्या मे भव्य शोभायात्रा मे केसरिया-पीले परिधान मे हाथो मे जय श्री रामअंकित भगवा ध्वज लेकर चल रही थी। मार्ग पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर मातृशक्तियो का नगरवासियो ने भव्य स्वागत किया। निमंत्रण को स्वीकार करो, अब सबको अयोध्या चलना है। जय बजरंगी जय हनुमान। वंदे मातरम जय श्री राम का गायन कर नगरवासियो से अपील किया गया कि वह अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान निकटस्थ मंदिरो पर 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से एक बजे तक अनुष्ठान मे शामिल हो और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कासीधा प्रसारण भी देखें।
कार्यक्रम/बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की संयोजक डाली अग्रहरि एवं विहिप की जिला उपाध्यक्ष/आयोजन समिति की मंजूलता चौबे ने कहाकि संघ विचार परिवार के बंधु-भगिनी 1 जनवरी से ही लगातार गांव-गांव मुहल्ला-मुहल्ला जनसंपर्क कर अयोध्या मे पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र का वितरण कर रहे हैं। पांच सौ वर्षो बाद प्रभु राम अपने मूल स्थान पर स्थापित हो रहे हैं, ऐसे मे सर्व हिन्दू समाज को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बनाएं और प्राण प्रतिष्ठा की शाम को घरो मे पांच दीपक प्रति सदस्य दीमालिका सजाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, जिला संघचालक शरद चंद उपाध्याय, विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी, रीतू केसरी, डाली अग्रहरि, सुधा केसरवानी, मंजूलता चौबे, भावना बरनवाल, उमा बरनवाल, दीपा ऊमर, नीरू श्रीवास्तव, सीता, मंजू जायसवाल, कविता, नीतू गुप्ता,पिंकी गुप्ता, साधना गुप्ता,जाह्नवी कसेरा, वर्षा वर्मा, निर्जला कसेरा, नीलमणि, भूमि कसेरा, पिंकी सिंह, किरन चौरसिया सहित भारी संख्या मे मातृ शक्तिया मौजूद रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .