News

मीरजापुर पुलिस पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा को विधानसभा उप-निर्वाचन (मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखने हेतु मुख्य मार्गो/चौराहो का किया गया निरीक्षण
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्योरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
आज दिनांक 19.11.2024 को विधानसभा उप-निर्वाचन (मझवां-397) को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने हेतु जनपद के मुख्य मार्गों/चौराहो रमईपट्टी, बरौधा कचार तिराहा, राबर्टसगंज तिराहा, बथुआ तिराहा, गांधी घाट बथुआ, लोहदी, इटवा तिराहा, समोगरा बाइपास, सबरी फटका, नटवा तिराहा, शास्त्री पुल आदि स्थानों के ड्यूटी पाइन्टों को चेक कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को बेरियर लगाकर उचित डायवर्जन व व्यापक बंदोबस्त करने हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
0
Tags :