• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मिर्जापुर ऐपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में मिर्जापुर के मेधावी छात्रों का हुआ प्रतिभा सम्मान

मिर्जापुर ऐपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में मिर्जापुर के मेधावी छात्रों का हुआ प्रतिभा सम्मान


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।
एपेक्स ट्रस्ट के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डा एसके सिंह ने मेधावी छात्रों को दी बधाई
– विशेषज्ञ फैकल्टी द्वारा चिकित्सीय क्षेत्र में आयुर्वेद के बीएएमएस, फार्मेसी के बीफार्म, डीफार्म, एमफार्म, फार्म डी, फिजियो के एमपीटी, बीपीटी, नर्सिंग के एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, पैरामेडिकल टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्सेस – क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया, रेडियोथेरेपी, ओटी, डायलिसिस, डीएमएलटी,, एम आर आई, सीटी स्कैन, एक्सरे, कार्डियोलॉजी, इमरजेंसी ट्रॉमा के लिए छात्रों की हुई करिअर कॉन्सेलिंग
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एण्ड हॉस्पिटल चुनार प्रांगण में आज हिंदुस्तान मीडिया वेन्चर लिमिटेड के सहयोग से चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं हिंदुस्तान के यूनिट हेड योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीन प्रो. सुनील मिस्त्री के दिशा-निर्देशन में मिर्जापुर मण्डल के यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं, जिन्होंने 70% या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले 35 विद्यालयों के 1200 से भी अधिक विद्यार्थियों को आज ऐपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसडीएम, चुनार राजेश वर्मा एवं सीओ, चुनार ए.के. सिंह परिहार, एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल एवं निदेशिका डॉ अंकिता पटेल, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, एकेडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, फिजीओ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ 90% एवं उससे ऊपर प्राप्तांक लाने वाले अति मेधावी छात्रों को मेडेल प्रदान किए गए।
प्रतिभा सम्मान समारोह में गैलक्सी पब्लिक, शेंमफोर्ड, ग्लेनहिल, केवलपट्टी बैजनाथ, जनता इन्टर कॉलेज श्री हीरालाल वर्मा इन्टर कॉलेज, एमपी मेमोरियल, डैनफोर्ड, सुनीता इन्टर कॉलेज, डॉ सविता मेमोरियल, महेश भटचार्य इन्टर, राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज, विद्या संस्कार पब्लिक, वीडी एकडेमी, सर्वोदय इन्टर कॉलेज, जनता जनार्दन इन्टर कॉलेज, मा विंध्यावासिनी इन्टरकॉलेज, जीजी आईसी इन्टर कॉलेज, चमेलादेवी इन्टर, सुन्दर मुदर इन्टर, समाज चंद्र इन्टर, आदर्श भारती इन्टर, काशीराम बालिका इन्टर, सेंटमैरी, कमला नेहरू कन्या इन्टर कॉलेज विधालयों सहित 35 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया। समारोह में बीएएमएस की छात्रा लावण्या एवं सहपाठियों द्वारा नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्किट प्रस्तुत की गई।
समारोह के कुशल संचालन में पीआर हेड संजीव शर्मा, फैकल्टी प्रो संजय चौरसिया, प्रो राम मनोहर यादव, प्रो अभय वर्मा, प्रो योगेश शर्मा, प्रो सुल्तान अली, राघवेंद्र सिंह, रवि कान्त पांडे, माहप्रबंधक पंकज, प्रबंधक विनोद वर्मा, नवीन सिंह, शुभम विश्वकर्मा सहित हिंदुस्तान के ब्यूरोचीफ शुभ्रांशु, मार्केटिंग मेनेजर संतोष सिंह, ब्रांड मेनेजर प्रदीप एवं टीम का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .