
मसमे स्कूल के वार्षिक परिणाम समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
रिज़वान सिद्दीकी
बिजनौर । मदरसा सजदा मेमोरियल स्कूल मुगलूशाह नजीबाबाद में वार्षिक परिणाम 24-25 घोषित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुफ्ती फजलुर रहमान साहब के बयान से किया गया उन्होंने कहा कि जो बच्चे कठिन परिश्रम करते हैं वही बच्चे ही अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकते हैं मां-बाप को नसीहत करते हुए मुफ्ती साहब ने कहा कि वह बच्चे को वक्त पर स्कूल भेजें बिना जरूरत छुट्टी न कराए स्कूल के प्रबंधक कार्य मुजीबुर रहमान साहब एवं उप प्रबंधक मास्टर लुकमान कुरैशी ने स्कूल की सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल तथा आकर्षक पुरस्कार देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया।
मेधावी छात्र-छात्राएं सीरत फातिमा, मोहम्मद अयान,मोहम्मद रिहान ,सबीहा ,नाहिद, मन्नत ,हमजा, नौरीन ,माहिरा शाहिद , माहिरा रिजवान, इनायत, राजिक, माहिर, शुमायला , आदि
इस मौके पर मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद अय्यूब, अब्दुल सत्तार मुंसफ, कांग्रेस नेता अमजद सिद्दीकी, मौलाना शाहबाज नदवी साहब , मौलाना हसीन, मौलाना अयान, हाफिज फैजान महीगीर आदि मौजूद रहे।
स्कूल के सभी बच्चों का परिणाम देखकर स्कूल के प्रबंधक कारी मुजीबुर रहमान साहब ने खुशी का इजहार जाहिर करते हुए स्कूल के सभी अध्यापक, मास्टर लुकमान कुरैशी,मौ० अबुजर क़ासमी, मास्टर सुलेमान, मास्टर वसीम, मास्टर हमजा को मुबारकबाद दी।