
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
विंढ़मगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर के खान टोला में बीते सोमवार की शाम एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अतिया इमान (32) पत्नी रशीद खान उर्फ छोटे खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अतिया ने अपने ही घर में पंखे की कुंडी से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मृतका के ससुर मुजीब खान ने बताया कि अतिया बेहद समझदार और सभी का ख्याल रखने वाली बहू थी। उन्होंने कहा, “वह बेटी की तरह हमारा ध्यान रखती थी। आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह हमारी भी समझ से बाहर है।”
मृतका के पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों का रोता-बिलखता परिवार रह गया है, जिनका हाल देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं।
इस बीच, मृतका के पिता आफताब खान, निवासी ग्राम बारा बरवाडीह, पलामू (झारखंड) ने थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।विंढमगंज थाना अध्यक्ष शेषनाथ पाल ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।