
मण्डलायुक्त ने, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर ट्रैफिक
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था में लगे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
घाट के किनारे साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु
इनक्लोजर आदि सभी व्यवस्थाएं रखें दुरूस्त -मण्डलायुक्त
सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत 28
फरवरी तक अनवरत रहेंगे ड्यूटीरत -जिलाधिकारी
मीरजापुर 11 फरवरी 2025- मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं आने वाले दर्शनार्थियों को सुगतमापूर्वक दर्शन कराने के दृष्टिगत सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि दर्शन करने आले वाले श्रद्धालुओं के साथ ड्यूटी तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मधुर व्यवहार रखते उन्हें दर्शन पूजन करने में अपने सहयोग प्रदान करे और लोगो में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं से ड्यूटीरत मजिस्ट्रेट वार्ता करे और यदि उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या बताई जाती है तो तत्काल उसका समाधान भी करें। उन्होंने कहा कि आने वाले वाहनो को पार्किंग स्थल में खड़ा कराया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा घाट के किनारे साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु इनक्लोजर आदि सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि एक टीम बनाए जो मेला में क्षेत्र भ्रमणीशील रहते हुए समुचित प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घाटो पर लगे सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि श्रद्धालुओं हेतु लगाई बैरीकेटिंग उस पार जाकर कोई भी स्नान न करें। इसके पूर्व मण्डलायुकत व पुलिस महानिरीक्षक ने विन्ध्याचल का भ्रमण कर व्यवथाओं के बारे में जानकारी लेते हुए ड्यूटी में तैनात सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी निरंतर पेट्रोलिंग करते रहे एवं सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहें ताकि जाम कि स्थिति न बनने पाए। उन्होंने कहा कि जिस पुलिस अधिकारी की ड्यूटी जहां पर है वे वहां पूरी मुस्तैदी के साथ अपने ड्यूटी प्वांइट पर अपने दात्यिवों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत 28 फरवरी 2025 अनवरत ड्यूटीरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहे एवं आने वाले रैन बसरों का भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहे तथा रैन बसरो में पाई गई कमियों को तत्काल दुरूस्त भी कराएं। घाटो पर फिसलन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एम0सी0डी0 की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि अनवरत कार्य करते रहें। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था लगे पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि निरंतर रहते हुए लोगो को जाम से निजात दिलाएं। उन्होंने कहा कि बनाए गए कंट्रोल रूम से समय-समय पर एलाउंस कराएं बैरीकेटिंग के उस पार जाकर कोई स्नान न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर परिसर में लगे अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि यदि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो रही हो तो डायवर्जन करते दर्शन कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लगाए कैम्प अनवरत 28 फरवरी 2025 तक चलते रहेंगे तथा कैम्पों यह भी सुनिश्चित कि पर्याप्त मात्रा आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि मन्दिर के ऊपर व कारीडोर परिसर की अनवरत साफ सफाई कराते रहें। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी 2025 माघ पूर्णिमा के दृष्टिगत काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने सम्भावना है अतएव सभी अधिकारी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहें। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सेक्टर, जोनल व पुलिस अधिकारी अपने प्रतिस्थानी आए बिना अपने ड्यूटी स्थल को नही छोड़ेगा प्रतिस्थानी के आने के बाद ही जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दर्शन हेतु लाइन में लगे श्रद्धालुओं से दर्शन पूजन के दौरान के किसी प्रकार समस्या होना पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नही है हम सभी पूरी सुगमता के साथ मां का दर्शन प्राप्त हो रहा हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि परिक्रमा पथ व गलियों की अनवरत साफ सफाई कराते रहें।