• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मंडल- प्रयागराज रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्जापुर  श्रीमान जी, आपरेशन उपलब्ध के तहत आज दिनांक.30.11.2024 को ई-टिकटों का अनाधिकृत रूप से कार्य करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एकत्र आसूचना के आधार पर कछवा पुलिस चौकी के पास तेगबहादुर स्तिथ जनसेवा केंद्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के संबंध में 

मंडल- प्रयागराज रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्जापुर  श्रीमान जी, आपरेशन उपलब्ध के तहत आज दिनांक.30.11.2024 को ई-टिकटों का अनाधिकृत रूप से कार्य करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एकत्र आसूचना के आधार पर कछवा पुलिस चौकी के पास तेगबहादुर स्तिथ जनसेवा केंद्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के संबंध में 


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यौरा कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

आरोपी का नाम-पता

सुजीत गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला तेगबहादुर कछवा बाजार थाना कछवा जिला मिर्जापुर उ0प्र0

 

 

आरोपी से प्राप्त टिकटों का ब्यौरा

 

भविष्य यात्रा के 02 ई-टिकट मूल्य रु0 1741.57

 

पूर्व की यात्रा के 32 ई-टिकट मूल्य रु0 55354.3

 

काम करने का ढंगः-

 

आन लाइन कार्य की आड़ में पर्सनल यूजर आई0डी0 पर ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को मूल्य से 150-250 रु0 अधिक लेकर बेचने का कार्य करता है।

 

जप्त सामग्रीः-

 

01) HP कंपनी का लैपटॉप मय चार्जर।

02) Motorola व Ineflix कंपनी का टच मोबाइल व नगद 990 रु0

 

कृत कार्यवाहीः-

 

उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्जापुर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम:-

Si अखिलेश राय

Asi लाखन सिंह

Asi शिव नरेश ब अन्य स्टाफ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .