• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
थाना चिलकाना,थाना तीतरों एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना चिलकाना,थाना तीतरों एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

*👉सहारनपुर समाचार,,,,*

*🔷थाना चिलकाना,थाना तीतरों एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की पुलिस टीम की एक शातिर चोर पर बड़ी कार्रवाई,चोरी की लोहे की हैरो के साथ गिरफ्तार*

*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों ने की दो बड़ी कामयाबी हासिल,3 लोगों का शांतिभंग में हुआ चालान*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम में भी पकड़े दो स्मेक तस्कर,25 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान‌ माध्यमिक स्कूल पटनी के सामने से एक शातिर चोर दानिश पुत्र फुरकान निवासी ग्राम ओरेंगजेबपुर को चोरी की लोहे की हैरो के साथ किया गिरफ्तार।इस शातिर चोर द्वारा यह लोहे की हैरो ओरेंगजेबपुर निवासी जावेद के घर से चुराई गई थी।जिस पर *थानाध्यक्ष कपिल देव* की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस चोर को इस लोहे की हैरो के साथ पकड लिया।इसके अलावा *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए क्षेत्र की शांति भंग करने वाले दो लोगों दीपक पुत्र सौरन सिंह व सन्नी पुत्र राजकुमार दोनों ही निवासी ग्राम कौलाखेडी को गिरफतार कर किया शांतिभंग में चालान।जबकि *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रोहन सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह ने एक युवक सनव्वर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम धानवा का भी किया शांतिभंग में चालान।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल अमित कुमार,मोनू चिंकारा, कांस्टेबल वंश एवम सन्नी राणा के सहयोग से चेकिंग के दौरान निर्माणधीन हाईवे के पास से दो स्मेक तस्करो गुलबहार पुत्र काला निवासी जनपद शामली एवम सरफराज उर्फ भूरा पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड को 25 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .