
झालू। शारदा जन कल्याण कबड्डी एकेडमी धर्मपुरा के खिलाड़ियों का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी खेल में चयन होने से खिलाड़ियों ने किया एकेडमी के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन। एकेडमी ने चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित कर किया उत्सवर्धन।
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
Rizwan Siddqui
झालू
शारदा जन कल्याण एकेडमी धर्मपुरा बिजनौर के खिलाड़ियों का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी खेल में सात खिलाड़ियों का चयन हुआ इसके उपलक्ष्य में बिजेंद्र सिंह ताना वर्तमान में शारदा कबड्डी कोच तथा पूर्व में इंडिया टीम के कप्तान तथा गोल्ड मेडलिस्ट विजेता के द्वारा खिलाड़ियों के उत्सवर्धन के लिए एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मवीर सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा जन कल्याण कबड्डी के संरक्षक सूरज सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झालू चैयरमेन लोकेंद्र सिंह,तथा विशिष्ट अथिति हल्दौर थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकेडमी के कोच बिजेंद्र सिंह ताना ने बताया कि इस अकादमी के द्वारा खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी गेम आदि में प्रति भाग ले चुके हैं और आज अपनी जिंदगी में अच्छे मुकाम पर कायम है।झालू के चैयरमेन लोकेंद्र सिंह ने कहां की शारदा जन कल्याण एकेडमी के खिलाड़ियों का नेशनल गेम खेलने तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने में बड़ी उपलब्धि है आज कबड्डी का खेल बड़े स्तर पर खेला जा रहा है और यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि इस अकादमी के द्वारा खिलाड़ियों को नेशनल स्तर पर खेल कर जीत हासिल हुई है। हल्दौर थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने कहा कि कबड्डी का खेल एक बहुत ही अच्छा और शरीर को स्वस्थ रखने वाला खेल है आज हर खिलाड़ी की जुबान पर एक ही खेल का नाम है और वो है कबड्डी। शारदा एकेडमी के संरक्षक सूरज सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे गांव के लिए यह गर्व की बात है कि जनकल्याण शारदा कबड्डी का नाम आज पूरे प्रदेश में देश में पहुंच चुका है। सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिजेंद्र सिंह ताना जनकल्याण शारदा एकेडमी कोच,सहायक कोच रवि वैध लाम्भा,शारदा कबड्डी कोषाध्यक्ष डॉ धर्मवीर सिंह,शारदा कबड्डी संरक्षक सूरज सिंह,गौरव,हल्दौर थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह,,सुधीर कुमार सेक्रेटरी कबड्डी संघ,योगी,धर्मपुरा प्रधान शोवीर सिंह,सुधीर कुमार जिला कबड्डी संघ सचिव,सोनू कुमार,अरविंद अहलावत, गुड्डू सिंह,डॉ रामेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में आसपास क्षेत्र के गण माननीय लोग उपस्थित रहे