
पैसा लेकर आपरेशन करने के मामले में जांच कमेटी गठित*
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल में आपरेशन के लिए पैसा लेने के मामले में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. संजीव सिंह ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। फिलहाल अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंगहर निवासी भाईलाल ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र से शिकायत कर आपपरेशन न करने और 12 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। बताया कि उसकी पत्नी को पथरी था। 19 जुलाई को सर्जन आपरेशन के लिए ले गए। वहां चीरा लगाने के बाद आपरेशन करने से मना कर दिया। आपरेशन के लिए 12 हजार रुपये
कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंगहर निवासी भाईलाल ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र से शिकायत कर आपपरेशन न करने और 12 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। बताया कि उसकी पत्नी को पथरी था। 19 जुलाई को सर्जन आपरेशन के लिए ले गए। वहां चीरा लगाने के बाद आपरेशन करने से मना कर दिया। आपरेशन के लिए 12 हजार रुपये भी लिया था।
विज्ञापन
नगर विधायक ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायत करने के साथ ही जिलाधिकारी और मेडिकल कालेज के प्राचार्य से मामले में कार्रवाई के लिए कहा था। शिकायत के बाद पीड़ित का पैसा वापस हो गया था पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने जांच कमेटी गठित की है। प्राचार्य डा. संजीव सिंह ने बताया कि सीएमएस डाॅ. एसके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है